सरहद सेवक संजय सूर्या पचोर
पचोर- संपन्न सर्वप्रथम कार्यक्रम
वार्ड क्रमांक 4 गागोहोनी में पुलिया से प्लांट रोड तक सीसी खरंजा रोड निर्माण जिसकी लागत 23.12 लाख,जिसके पश्चात वार्ड क्रमांक 5 भोजपुरिया में दरगाह के पास आनंद नगर वार्ड क्रमांक 4 संतोषी माता मंदिर के पास हैंडपंप एवं ट्यूबवेल का कार्य जिसकी लागत 3.43 लाख, इसके पश्चात विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 1 बिलापुरा में मांगलिक भवन निर्माण लगभग लागत 4.6 लाख,उसके पश्चात पचोर के नजदीक वार्ड क्रमांक 8 बाड़ीगांव हनुमान मंदिर मार्ग और पुलिया से मंदिर तक सीसी खरंजा निर्माण 10.33 लाख, उसके पश्चात वार्ड क्रमांक 11 बालाजी मंदिर सामुदायिक भवन परिसर में शौचालय निर्माण हेतु कार्य की लागत ₹5.66 लाख, फिर टैचिंग ग्राउंड पर मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी शेड विथ टॉयलेट ब्लॉक निर्माण जिसकी लागत ₹19.46 लाख, सबसे आखिरी मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के अंतर्गत आरामशीन से पानीया रोड तक सीसी करंजा रोड तथा नाली एवं फुटपाथ निर्माण हेतु कार्य 138.83 लाख , इन आठ विकास कार्यों की भूमि पूजन में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर, विधायक राज्यवर्धनसिंह नरसिंहगढ़, विधायक बापूसिंह तंवर विधानसभा क्षेत्र राजगढ़, दिलबर सिंह यादव जिला अध्यक्ष भाजपा नगर परिषद सीएमओ पवन कुमार मिश्रा, तहसीलदार ए.आर. चिरामन, उपमंत्री चंचल सेनानी, भाजपा कार्यकर्ता शहीत पचोर नगर एवं आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे बाइट के दौरान सांसद रोडमल नागर राजगढ़ बोले सर्वप्रथम कोविड-19 के टीके पर उन्होंने अपनी बात रखी