नेहाल हसन रीपोर्टर➖ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महासचिव जगदीश श्रिंगर पुरे 16-12-2021 को आजाद मैदान में धरना प्रदर्शन किया था जो सरकार बिल ला रही है संसद में जो नेशनलाइज़ बैंक को प्राइवेट में देने के लिए उस बिल को ना लाने के लिए विरोध किया है 18-12-2021 बीकेसी बांद्रा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगदीश साहब ने कहा है कि जब श्रीमती इंद्रा गांधी जी प्रधानमंत्री थी 1969 मैं प्राइवेट बैंकों को नेशनलाइज़ बैंक किया था आज गवर्नमेंट का कहना है कि नेशनलाइज़ बैंकों की जरूरत नहीं है लेकिन केंद्र सरकार मैं जितनी भी नई नई इस्कीम लाई है वो नेशनल बैंक कर्मचारी अधिकारी मानते हैं ग्रामीण जगहो में प्राइवेट बैंक के अपनी शाखा नही खोलते हैं ये जगदीश सर का कहना है और उनको ये डर है अगर ये प्राइवेट हो गाई तो वहां जाने के लिए कोई खुश नहीं है जो गवर्नमेंट स्कीम देगी उसको कौन फॉलो करेगा जगदीश सर का कहना है बैंक के कर्मचारी और अधिकारी और जनता इस बिल के विरोध में है इस लिए कि यह बिल प्राइवेट बैंकों के हित में है इस लिए हम दो दिन की हड़ताल कर के निंदा और आलोचना कर रहे है इनका कहना है कि हमने बहुत सारे लेटर्स गवर्नमेंट को दिये बहुत सारी कोशिश की मगर सरकार ने कहा संसद में हम बिल पास करेंगे जो 2 दिन का हड़ताल था वह बिल पास करने के विरोध मैं अगर जरुरत पड़ी तो न्यायालय का भी दरवाजा खटखटा आएंगे और उन्होंने कहा है जिस तरीके से किसानों ने आंदोलन किया था उसी तरह से नेशनल बैंक के कर्मचारी अधिकारी जनता भी मिलकर हर राज्यों में आंदोलन करेगी ये सरकार को जगदीश साहब ने चुनौती देते हुए नज़र आए दो दिन बैंक बन्द होने की वजह से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ा एटीएम में पैसा नही था एटीएम बंद पड़ा था अगर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे तो देश की अर्थ व्यवस्था बिगड़ जाएगी इस लिए सरकार से कहना है इसका हल निकाल कर इनको आंदोलन से रोक जाए इनके सहयोग में यह सब लोग शामिल किरन कुमार भंडारी संतोष सांवत न्नद कुमार पवार मिलिंद केनेकर मोहम्मद शेख मानिस आर सुरवे मुकेश डी बाटिया अरुण गौरव जीतेन्द्र पारुलेकर संजय शर्मा दीपक वाई सावंत माहिन्द्रा वैध्या सागर एल भोगटे सुरेश वालेकर सचिन वी कदम