आफताब अहमद
बिजनौर
जिला बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत 14/15 अक्टूबर की रात्रि ग्राम अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में श्री गोपाल पुत्र शिशु की लड़की शिवानी की शादी थी शादी से वापस लौटते समय वैगन-आर कार नं UP20B6367 में सवार 07 युवक गांव अलीपुर से बाहर जंगल में रास्ता भटक गए तथा गाड़ी तालाब में पलट गई जिसमें चार युवक 1.अक्षय उम्र 20 वर्ष पुत्र जयसिंह निवासी चंदक थाना मंडावर जनपद बिजनौर 2.विशाल उम्र 21 वर्ष पुत्र पप्पू 3.रजत उम्र 20 वर्ष पुत्र भगीरथ निवासीगण रोशनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर 4.प्रताप उम्र 22 वर्ष पुत्र रणवीर उम्र 22 वर्ष निवासी ताकीपुर देगा थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा चालक दीपक उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र भूपेंद्र नि0 हीरा खेमपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर को गम्भीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया दो युवक ठीक है स्थानीय पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया