हिजबुल्ला चीफ नसरूल्लाह को इजरायली सेना द्वारा मार गिराए जाने पर सिवालखास विधानसभा की ग्राम पंचायत खिर्वा नौआबाद में नसरूल्लाह के सर्मथको द्वारा केंडल मार्च निकाला गया और भारत विरोधी नारे लगाए गए और कई देश के गद्दारों ने उन्हें शहीद कहा उपरोक्त गम्भीर विषय को देखते हुए भामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पंडित आदेश फौजी और भाजपा नेता अनिल दबथुवा के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के सैकड़ों सर्मथको के साथ एसडीएम सरधना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा और थानाध्यक्ष सरधना को तत्काल एक आतंकवादी के सर्मथन में रैली निकाले वालो गद्दारों के खिलाफ कड़ी के कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा और शासन और प्रशासन से जल्द से जल्द ऐसी हरकत करने वाले लोगों का संज्ञान ले पंडित आदेश फौजी ने मीडिया सम्बोधन में कहा कांवड़ शिविर हो गणेश चतुर्थी विसर्जन पर एसडीएम और पुलिस की अनुमति की आवश्यकता होती है जबकि राष्ट्र विरोधी लोगों द्वारा रैली के आयोजन पर अनुमति क्यों नहीं इसी दौरान अनिल दबथुवा ने कहा अगर इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो ये आंदोलन देश के कोने कोने तक पहुंचेगा सभी सनातनी और राष्ट्रप्रेमी एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ेंगे इस दौरान रवि बटजेवरा, अंकुर जाटव,दीपक गुप्ता, योगेश गोस्वामी, लक्की सैनी,जोनी ठाकुर,ओमवीर चौधरी, सचिन पंघाल, वीरपाल चौधरी, अर्जुन सैनी , कुलदीप त्यागी और सैकड़ों सनातन प्रेमियों का जमावड़ा रहा।